मुजफ्फरपुर/बिहार : शहिद CRPFजवान को सोमवार को थानाक्षेत्र के दुबहा पंचायत जमुआरी सति मंदिर के निकट अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
बता दें कि जिले के सकरा थानांतर्गत दुबहा निवासी सुहावन शर्मा के पुत्र जितेंद्र कुमार वर्ष 2012 मेंCRPF भोपाल रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। कुछ ही दिनों बाद वर्ष2014 चूनाव के समय छत्तीसगढ़ नक्सली हमला आईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद दिल्ली के एम्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया, जहां जिन्दगी और मौत से लड़ते-लड़ते कल आखिरी सांस ली।
जितेंद्र तीन भाई बहनों में सबसे बड़े व एक भाई पिंटू कुमार व एक बहन थे। कल रात दिल्ली से पटना इंडिगो एयरलाइंस से उनके पार्थिक शव को लाया गया जहां पटना एस पी कुमार रवि, जिला अधिकारी गरिमा मलिक सहित तमाम पदाधिकारियों ने सलामी देकर शव को उनके आवास दुबहा को रवाना कर दिए। गांव में शव आते ही मातम पसर गया, लोगों में गुस्सा भी था मगर लोगों ने कहा मुझे गर्व है कि मेरा लाल देश कि सुरक्षा में अपनी जान निछावर कर दिया।
रात ज्यादा होने के कारण पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। जिसमें जिला प्रशासन डी एस पी गौरव पांडेय, सकरा सी ओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सी आर पी वरिष्ठ अधिकारी झपहां कैम्प, सकरा राजद विधायक लालबाबू राम, जदयू जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, उपप्रमुख मदन प्रसाद सिंह, मुखिया अशोक कुमार, सतीश पासवान, सिंह, सरपंच अनिल ठाकुर, जिला पार्षद रविन्द्र कुमार राय, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल राम,भाजपा पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार पासवान, राजेश कुमार, पत्रकार राकेश कुमार, सुजीत कुमार, चन्दन कुमार, अरविंद कुमार, सहित हजारों लोगों ने शहिद को श्रद्धांजलि अर्पित की।