मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नगर पंचायत के वार्ड 13 बैंगा नदी में रेलवे पुल से फिसलने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि रविवार को करीब 10 बजे महिला के डुबने की खबर परिवार वालों को मिली।
महिला की पहचान वार्ड 13 निवासी अशोक चौहान की पत्नी सुप्रिया देवी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर स्थल का जायजा लिया। मृतका के पति अशोक चौहान ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जिसका इलाज न्योरो हाॅस्पिल नेपाल से चल रहा था। रविवार को घुमने के लिए निकली थी। जो भटकते हुए बैंगा नदी रेलवे पुल पर चली गई। इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण नदी में गिर गई। जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की नदी में डुबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुप्रिया की मौत से परिजनों में मातमी माहौल है।