मधेपुरा : वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये महाविद्यालय प्राचार्य डा केएस ओझा ने कहा कि वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पौधारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है, ताकि अधिक से अधिक पौधा लगाया जाए एवं पहले से लगे हुए पेड़ का संरक्षण किया जा सके, जिससे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके। कार्यक्रम पदाधिकारी डा नारायण कुमार ने कहा कि 10 अगस्त तक महाविद्यालय प्रांगण में दो सौ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

मौके पर उपस्थित डा मनोज कुमार मंडल, डा अशोक कुमार, डा जयप्रकाश भगत, डा मृत्युंजय कुमार, डा विवेक प्रकाश सिंह, डा हरीश खंडेलवाल, डा अर्जुन कुमार, प्रो किशोर कुमार, प्रो शोभा कांत, प्रो रविशंकर कुमार, श्वेता सुमन, जियाउल हक, प्रधान सहायक नवीन चंद्र यादव, गजेंद्र कुमार, योगेंद्र यादव, मुकेश कुमार दास, उज्ज्वल कुमार, महादेव कुमार, बंदे लाल यादव, बलराम यादव, राजेश सिंह, सत्यम कुमार, सिंधु कुमारी, ऋषिकेश नीरज, अमरदीप कुमार, नीरज कुमार, प्रियंका कुमारी, नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य लोगों ने वहां पर एक – एक पौधा लगाया।


Spread the news
Sark International School