मोतिहारी : एम्बुलेन्स की कमी को लेकर प्रदर्शन, सी एस ने कराया 2 प्राइवेट एम्बुलेन्स की वैकल्पिक व्यवस्था 

Sark International School
Spread the news

तैयब हसन ताज
संवाददाता
मोतिहारी

मोतिहारी/बिहार : आज बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में एंबुलेंस की कमी को लेकर के सिविल सर्जन सदर हॉस्पिटल मोतिहारी का घेराव किया गया जिसका नेतृत्व छात्र नवयुवक सेना के अमित दुबे, शिवम चौधरी, बृजेश पांडेय, प्रिंस यादव, लड्डू सिंह आदि ने किया ।
           मौके पर उपस्थित बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन ऊर्फ अनिकेत पांडेय ने कहा कि पिछले 3 दिनों से एंबुलेंस संघ के द्वारा किए जा रहे हड़ताल से जिले के सभी मरीज जो जिले के प्रखंड स्तर से मोतिहारी सदर हॉस्पिटल को आते हैं या मोतिहारी सदर हॉस्पिटल से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर या पीएमसीएच पटना के लिए रेफर किए जाते हैं, उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है, इसलिए हमने तत्काल मांग किया कि जब तक एंबुलेंस संघ का हड़ताल समाप्त नहीं हो जाता है तब तक कुछ प्राइवेट एंबुलेंस के रूप में मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। 

प्रदर्शन के दौरान सिविल सर्जन मोतिहारी डॉक्टर गुप्ता ने नवयुवक सेना के मांग को मानते हुए कहा कि नवयुवक सेना की मांग जो जायज है उसे तुरंत पूरा किया जाएगा, फिलहाल दो प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था रोगी कल्याण समिति के द्वारा की जा रही है, तथा हड़ताल समाप्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रदर्शन में मौके पर अमित दुबे, शिवम चौधरी, लड्डू सिंह, प्रिंस यादव, बृजेश पांडेय, अंश कुमार, संदीप कुमार, रवि रंजन कुमार, राहुल कुमार आदि के साथ दर्जनों नवयुवक साथी उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School