मुजफ्फरपुर/बिहार : जल संचय एवं वृक्षारोपण को अभियान के रूप में संचालित करने एवं आम-जन में जागरूकता लाने के उदेश्य से पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार पटना में 09 अगस्त 2019 को 11 बजे पूर्वाहन में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के उदबोधन से किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण पूरे जिले में BSWAN के माध्यम से लाइव वेबकास्ट/टीवी टेलीकास्ट किया जायेगा। इस अवसर पर जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जुब्बा सहनी पार्क, आम्रपाली ऑडिटोरियम में किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक प्रखंडों में भी कार्यक्रम का आयोजन किये जायेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियो को जिला स्तर के कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी-मनरेगा, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, डीपीएम जीविका को कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्देश दिया है।
मालूम हो कि जिला स्तर के कार्यक्रम में मुशहरी प्रखंड के जिला परिषद,पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, जीविका के ग्राम संगठन और क्लस्टर स्तर के संगठन के सदस्य को आमंत्रित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अन्य प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजन की जबाबदेही कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा की होगी तथा जनप्रतिनिधियों/पंचायतीराज प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की जबाबदेही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी। जल संरक्षण के लिए जिले में जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।