दरभंगा : पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई, रिश्वत के आरोप में लाइनहाजिर हुए लहेरियासराय थानाध्यक्ष

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस के कप्तान बाबूराम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लहेरियासराय थानाध्यक्ष आर के शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। उनपर रिश्वतखोरी का आरोप विधायक संजय सरावगी ने लगाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाने में प्राइवेट चालक राहुल कुमार जो शाहगंज का रहने वाला है, पर शक के आधार पर पकड़े गए युवक को छोड़ने के एवज में 22 हजार रूपया लेने का आरोप उनके परिजनों द्वारा लगाया गया था।

थाना के द्वारा शिव शंकर प्रसाद को नहीं छोड़ने एवं रुपया लेने की शिकायत परिजनों ने विधायक संजय सरावगी से की थी। जिसकी शिकायत विधायक संजय सरावगी ने सोमवार को मासिक अपराध बैठक के दौरान एसएसपी बाबूराम से मिलकर की थी। बताया जाता है कि बाकरगंज स्थित सोना-चांदी के बंधक रखने वाले के घर 4 जुलाई को सुबह डकैती हुई थी। उस मामले में बाकरगंज के रहने वाले योगेंद्र प्रसाद के पुत्र शिव शंकर प्रसाद को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था। 48 घंटे से अधिक हिरासत में रखने के बाद शिव शंकर प्रसाद को छोड़ने के एवज में 22 हजार रुपया थाना के प्राइवेट चालक ने परिजनों से ले लिया था। इस लेन-देन में एक अन्य व्यक्ति का नाम आ रहा है उस पर भी जांच की जा रही है। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा को लाइन क्लोज करने के बाद सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को मामले के जांच की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि रुपए के लेन-देन का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है लेकिन प्रथम दृष्टया रूपए का लेन-देन का मामला लगता है। इसलिए लहेरियासराय थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज करते हुए प्राइवेट ड्राइवर राहुल कुमार को थाना के ड्राइवरी से कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं राहुल के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Spread the news