दरभंगा : विकास पुरुष की सरकार में दफेदार चौकीदार भी है भूखे, वेतन भुगतान की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : विकास पुरुष नीतीश कुमार की सरकार में बाकी कर्मचारी तो छोड़िए दफेदार और चौकीदार भी वेतन नही मिलने के कारण भूखे रह रहे है। पिछले पांच माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज जाले व कमतौल थाना के चौकीदार-दफेदार ने प्रखण्ड अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस कर्यक्रम का नेतृत्व जिला दफेदार चौकीदार पंचायत के मंत्री अरुण कुमार दुबे और संचलन दफेदार हरेंद्र सिंह ने किया।

संघ के पांच सदस्यीय शिष्ट मण्डल ने अंचलाधिकारी कमल कुमार को मांग पत्र सौपते हुए लम्बित बेतन के भुगतान करने पर जोर दिया। अंचलाधिकारी ने एक सप्ताह में वेतन भुगतान करने का अस्वाशन दिया। वहीं संघ के मंत्री अरुण कुमार दुबे ने एक सप्ताह के अंदर बेतन भुगतान नही करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।


Spread the news