मधेपुरा : शादी से पहले आरोपी युवक गया जेल, छोटे भाई से करायी गयी शादी

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बीड़ी रणपाल पंचायत अंतर्गत अठगांमा गाँव के वार्ड नंबर 1 राजेश मंडल की पत्नी रूबी देवी ने गांव के ही दिनेश मंडल के पुत्र भवेश कुमार पर रेप करने आरोप लगाकर उदाकिशुनगंज थाना मे मामला दर्ज कराया था।  इस मामले में उदाकिशुनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
            मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का पिछले 5 अगस्त के रात्रि में शादी मुक़र्रर थी। इसी दौरान उक्त मामले में आरोपित होने के कारण आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इधर जानकारी मिली है कि आरोपी युवक का जिस लड़की से शादी होना था उस लड़की की शादी आरोपी लड़के के छोटे भाई से करा दी गई। जिस लड़के की आज शादी होनी थी, धूमधाम से बारात सजनी थी, घोड़े पर सवार होकर ससुराल जाना था, वह लड़का रेप के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।


Spread the news