मधेपुरा : पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के कार्यालय के सामने पीओ अभिषेक आनंद द्वारा वृक्षारोपण रोपण अभियान की शुरुवात किया गया। वृक्षारोपण में भाग लिए प्रखड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख चन्द्रकला देवी ने पेड़ लगा कर पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए सभी को जागरूक किया।

श्री आनंद ने कहा आज जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हर मनुष्य कम से कम एक पेड़ लगा कर जीवन को सुरक्षित बनायें। साथ ही इन्होंने कहा हर पंचयात में युद्ध स्तर पर आर.डब्लू.डी  सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन में 66 यूनिट जबकि निजी जमीन में 46 यूनिट मुखिया द्वारा पंचायत में वृक्षारोपण किया जाएगा। वही निजी जमीन में वृक्षारोपण के लिए 100 दिन का पूरा खर्च का मेंटेन विभाग द्वारा लाभार्थी के दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया प्रखंड परिसर में 200 पेड़ लगाया जाएगा।

मौके पर पीओ अभिषेक आनंद, बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा, प्रमुख चन्द्रकला देवी, जेई पीके प्रवीण, जेई संजय कुमार, पीटीआई आशीष कुमार, पीटीआई फुलेशर यादव, लेखापाल मो.मोइनुद्दीन,  इंदरनारायण यादव, राम अवतार ठाकुर, बेेबी यादव, भरत साह, सहित मनरेगा कर्मी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Spread the news