सुपौल : रिश्वत लेते त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार गिरफ्तार, रिश्वत की कमाई पड़ा मंहगा

Sark International School
Spread the news

टीआरटी डेस्क

सुपौल/बिहार : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में विजिलेंस की टीम ने घूस लेते हुए अंचलाधिकारी को गिरफ्तार किया है । विजिलेंस की टीम ने मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे जाल बिछाकर त्रिवेणीगंज सीओ ध्रुव कुमार को उनके आवास से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।

वीडियो :

जानकारी अनुसार लतौना उत्तर के सिकंदर पासवान ने अपनी दादी बुलेटी देवी की जमीन का लगान जमा करने के लिए सीओ को आवेदन दिया था। सीओ ध्रुव कुमार ने रसीद कटवाने के एवज में उनसे 15 हजार रुपये नजराना की मांग की थी ।

सिकंदर पासवान ने इसकी शिकायत निगरानी टीम से कर दी। जांच में शिकायत सही साबित होने के बाद निगरानी ने जाल बिछाया। मंगलवार को डीएसपी जमीर उद्दीन अंसारी के नेतृत्व में पटना से आई निगरानी की टीम ने सीओ को उस समय गिरफ्तार किया जब शिकायतकर्ता निगरानी द्वारा दिये गए रुपये उन्हें दे कर निकल रहे थे। टीम में इंस्पेक्टर नजीमुद्दीन, ईश्वर प्रसाद, श्याम कुमार, सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण और भीम सिंह शामिल थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School