सुपौल : छात्रों द्वारा मध्यान भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत को आरडीओ ने किया नजरअंदाज, बच्चों में निराशा

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के झखाड़गढ पंचायत स्तिथ मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी के छात्रों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहूंचकर आरडीओ से मध्यान भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत की,  भोजन में कीड़ा मिलने से आहत छात्र आरडीओ से मिलकर परिसर में जमे थे और सभी के चेहरे पर निराशा का भाव दिख रहा था।

छात्र गुलशन कुमार, मंजीत कुमार, अंकित कुमार, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, सुधीर कुमार, सतीश कुमार, सरोज कुमार, राजकमल, आशुतोष कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय में तीन दिनों से लगातार भोजन में कीड़ा मिल रहा है, इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह से जब भी किया जाता है तो उल्टे ही डांट लगाते हैं और घर जाकर भोजन करने की बात करते हैं। इस संदर्भ में आरडीओ से शिकायत की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि किसी दिन विद्यालय आयेंगे तो मामले की जांच कर लेंगे, मामले को गंभीरता से नहीं लिये जाने के कारण सभी छात्र बेहद निराश हैं ।

इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने पुछने पर बताया कि बार बार फटकार के बावजूद रसोईया की लापरवाही सामने आई है,जल्द ही विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर दोषी रसोईया के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव रखा जाएगा । इस बाबत आरडीओ अजित कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे छात्रों द्वारा कोई जानकारी नहीं दिया गया है । आवेदन मिलने पर जांच किया जाएगा ।


Spread the news