मुजफ्फरपुर : बाढ़ पीड़ितों के बीच नांव नहीं मिलने से क्षुब्ध महिलाओं ने अंचलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के गायधाट कोदई पंचायत के हरपुर गांव मे बाढ़ पीड़ितों के बीच नांव नहीं मिलने से क्षुब्ध महिलाओ ने अंचलाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया तथा जम कर नारेबाजी की ।

बताया जाता है कि जमालपुर कोदई पंचायत के हरपुर गांव मे बाढ पिडितो के लिए एक भी नाव का व्यवस्था नही किया गया है । जिससे ग्रामीणो मे काफी परेशानी होती है ।

शनिवार को हरपुर गांव की महिलाए जब अंचलाधिकारी के कार्यालय पर पहुची तो ताला बन्द देख महिलाए भड़क गई और अंचलाधिकारी के विरोध में जम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाए । इस सम्बंध मे जिला प्रशासन से शीघ्र नाव उपलब्ध कराने की मांग की गई है ।


Spread the news