उदाकिशुनगंज से प्रिंस कुमार मिठ्ठू एवं आकाशदीप की रिपोर्ट
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला व उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बुधवार को जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न जगहों पर सड़क निर्माण से संबंधित उत्पन्न समस्याओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले भटगामा लौआलगान पहुँचे।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान लौआलगान पुर्वी पंचायत बिन्दटोली से अरजपुर पश्चमी पंचायत खलीफा टोला होते हुए मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली डेढ किलोमीटर कि सङक निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया था। एसडीएम के द्वारा काफी मान मनोव्वल के बाद ग्रामीण वोट गिराने पर तैयार हुए थे। उससे पूर्व भी कई दफे सड़क निर्माण को लेकर लगातार दोनों पंचायत के ग्रामीण संघर्ष कर रहे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करने डीएम व एसडीएम ने खलीफा टोला में डेढ किलोमीटर का सङक निर्माण के दिशा में ग्रामीणों से मुलाकात कर सङक निर्माण में भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्या की समाधान को लेकर बातचीत कर अपने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।

हालांकि वहां के अधिकांश ग्रामीणों ने डीएम व एसडीएम की बात मान ली पर कुछ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मार्ग परिवर्तन करने की बात पर अड़े थे, पर डीएम और एसडीएम ने मिलकर सारे समस्याओं को सुलझा लिया है। डीएम और एसडीएम ने सड़क निर्माण स्थल पर जाकर स्थल का जायजा लिया सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा। डीएम ने कहा कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर किसानों को जमीन की मुआवजा दी जाएगी और सड़क निर्माण की स्वीकृति कर सड़क निर्माण कराया जाएगा। डीएम ने कहा अब जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण की दिशा में डीएम और एसडीएम की पहल से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया।
