मधेपुरा : DM और SDM ने सड़क निर्माण संबंधित समस्याओं का किया स्थल निरीक्षण, असिस्टेंट इंजीनियर पर गिरी गाज

Spread the news

उदाकिशुनगंज से प्रिंस कुमार मिठ्ठू एवं आकाशदीप की रिपोर्ट

 उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला व उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बुधवार को जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न जगहों पर सड़क निर्माण से संबंधित उत्पन्न समस्याओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले भटगामा लौआलगान पहुँचे।

विदित हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान लौआलगान पुर्वी पंचायत बिन्दटोली से अरजपुर पश्चमी पंचायत खलीफा टोला होते हुए मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली डेढ किलोमीटर कि सङक निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया था।  एसडीएम के द्वारा काफी मान मनोव्वल के बाद ग्रामीण वोट गिराने पर तैयार हुए थे। उससे पूर्व भी कई दफे सड़क निर्माण को लेकर लगातार दोनों पंचायत के ग्रामीण संघर्ष कर रहे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करने डीएम व एसडीएम ने खलीफा टोला में डेढ किलोमीटर का सङक निर्माण के दिशा में ग्रामीणों से मुलाकात कर सङक निर्माण में भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्या की समाधान को लेकर बातचीत कर अपने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।

फुलौत डाकबंगला चौक पर एनएच 106 के निर्माण कार्य पर बैठक कर चर्चा करते डीएम, एसडीएम, डीसीआरएल, सीओ, जाप सदस्य, मुखिया, पंसस व अन्य अधिकारी

हालांकि वहां के अधिकांश ग्रामीणों ने डीएम व एसडीएम की बात मान ली पर कुछ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मार्ग परिवर्तन करने की बात पर अड़े थे, पर डीएम और एसडीएम ने मिलकर सारे समस्याओं को सुलझा लिया है। डीएम और एसडीएम ने सड़क निर्माण स्थल पर जाकर स्थल का जायजा लिया सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा। डीएम ने कहा कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर किसानों को जमीन की मुआवजा दी जाएगी और सड़क निर्माण की स्वीकृति कर सड़क निर्माण कराया जाएगा। डीएम ने कहा अब जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण की दिशा में डीएम और एसडीएम की पहल से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया।

फुलौत से चौसा जाने वाली मुख्य मार्ग में धनेशपुर चौक से चिरोड़ी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की जर्जर सङक में चल रहे मोटरेबल कार्य का जायजा लेते डीएम एसडीएम व अन्य अधिकारी

वहाँ से लौटने के क्रम में फुलौत से चौसा जाने वाली मुख्य मार्ग में धनेशपुर चौक से चिरोड़ी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की जर्जर सङक में चल रहे मोटरेबल कार्य का जायजा लिया। बीते शुक्रवार से चल रहे मोटरेबल कार्य को अब तक पूर्ण नहीं किए जाने पर एसडीएम एसजेड हसन व डीएम नवदीप शुक्ला ने कार्यस्थल पर उपस्थित असिस्टेंट इंजीनियर सीपी श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही 2 दिनों के अंदर सड़क पर मोटरेबल कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। जेई संतोष कुमार को कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं रहने पर डीएम नवदीप शुक्ला भड़क उठे उन्होंने जेई संतोष कुमार पर भी कङी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चौसा क्षेत्र के सभी रोड की हालत बद से बदतर स्थितियों में है। सभी विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि चौसा से फुलौत मुख्य मार्ग को दो अलग-अलग संवेदकों द्वारा दो अलग-अलग टेंडरों के द्वारा निर्माण कराया गया था। फुलौत से चौसा जाने वाली मुख्य मार्ग के बीच में धनेशपुर चौक से चिङोरी तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क दो अलग-अलग संवेदकों के आपसी खींचतान में अधुरी रह गई थी। चौसा फुलौत रोड का जायजा लेने के बाद डीएम व एसडीएम फुलौत डाक बंगला चौक पहुंचे। डीएम नवदीप शुक्ला व एसडीएम एसजेड हसन ने डीसीआरएल ललित कुमार सिंह एवं चौसा सीओ आशुतोष कुमार जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता फुलौत पुर्वी मुखिया बबलू ऋषि देव मोरसंडा पंसस मुकेश कुमार के साथ करीब 1 घंटे तक बैठक कर एनएच 106 के निर्माण कार्य पर चर्चा किया।

इस दौरान जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता ने एनएच 106 निर्माण कार्य में विलंब होने पर सवाल उठाया डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि किसानों को भू अर्जन की राशि नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रही है। जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता एवं मोरसंडा पंचायत के पंसस मुकेश कुमार ने मोरसंडा रामचरण टोला और मोरसंडा गोठ में वर्ष 2016 के बाढ में टूटे हुए पुल का नव निर्माण कराने का मांग पत्र सौंप कर मांग उठाया। डीएम व एसडीएम ने कहा कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। बैठक में सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कुल 92 किसानों ने अभी तक अपने जमीन का कागजात जमा नहीं किया है जिसमें से 23 किसान भागलपुर जिले के प्रवत्ता के किसान हैं जिसका जमीन चौसा अचल अंतर्गत एनएच 106 सड़क में पड़ता है। डीसीआरएल ललित कुमार सिंह ने कहा कि भु अर्जित जमीन का कागजात जमा नहीं करने की वजह से भू अर्जन की राशि भुगतान करने में विलंब हो रही है। डीएम नवदीप शुक्ला ने डीसीएलआर और सीओ को निर्देश दिया कि अति शीघ्र किसानों को सूचित कर कागजात जमा करवाकर भू अर्जन की राशि मुहैया कराई जाए ताकि एनएच 106 के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं पहुंच सके और ना विलंब हो पाए। इस दौरान मोरसंडा भगवती स्थान में चल रहे नाव के परवाना नहीं दिए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने सीओ को अविलंब नाव का परवाना देने का आदेश दिया।


Spread the news