मधेपुरा : शिक्षा प्रदान करना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म-BEO

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा /मधेपुरा : शिक्षा प्रदान करना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है । शिक्षा विभाग से जुड़े प्रत्येक लोगों को अपने कर्तव्य के बदौलत इस पवित्रता को बनाए रखना चाहिए ।
उक्त बातें चौसा के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने कही । वे आज शुक्रवार को प्रभार ग्रहण करने के बाद महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन करना सभी का दायित्व है । श्री झा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल तैयार करने के लिए शिक्षकों का सहयोग मांगा ।
उक्त अवसर पर मौजूद स्थानांतरित बीईओ बिन्देश्वरी प्रसाद साह ने कहा कि उन्हें संतोष है कि भौगोलिक रूप से दुर्गम और सामाजिक रूप से विविधता को समेटे चौसा प्रखंड में वे बेदाग रहे । उन्होंने विदाई प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया । महादेव लाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने स्थानांतरित बीईओ के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीईओ विभागीय अभिभावक होते हैं । उन्होंने नव पदस्थापित बीईओ से सम्मान व स्नेह की अपेक्षा करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया ।
सनद रहे कि प्रभारी बीईओ बिन्देश्वरी प्रसाद साह के स्थानांतरण के बाद पुरैनी बीईओ अशोक कुमार झा को चौसा के बीईओ का प्रभार सौंपा गया है । श्री झा आज शुक्रवार को प्रभार ग्रहण करने पहुंचे थे । इसकी सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान के नेतृत्व में महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा परिवार द्वारा एक सादे समारोह में माला और अंगवस्त्र पहना कर नये बीईओ का स्वागत तथा पुराने बीईओ को विदाई दी गई ।

मौके पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव कृष्ण गोपाल पासवान , अंकेक्षक यहिया सिद्दीकी, कार्यालय सचिव मोहम्मद शाहनवाज, बीआरपी रामप्रकाश कुमार रेणु, समन्वयक विजय कुमार, निरंजन कुमार, ओमप्रकाश पर्वे, राजीव अग्रवाल, सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, नुजहत परवीन, दयाशंकर शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School