छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्तिथ दास टोला में एक 11 वर्षीय बालक की मौत पानी मे डूबने से हो गई । शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी अनुसार माधोपुर निवासी स्व बाबू लाल दास के 11 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बीते मंगलवार को ही लगभग चार बजे घर से अपने बहियार खेत देखने के लिए गया था, जो पिछले दो दिनों से घर नही आया । जिसके बाद परिजन द्वारा बुधवार को थाना में लिखित आवेदन दिया गया । गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीण जगदीस दास, संजय दास, मोहन दास, सागर दास, मुसहरु दास, मुकेश यादव आदि लोगो ने सुरसर नदी पानी का मुआयना करने गया तो, नदी किनारे बांस के बिट में बालक का शव को देखा, इसकी सूचना परिजनों को दिया, सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया औऱ लोगो की भीड़ नदी किनारे इकट्ठा हो गई ।
परिजनों द्वारा घटना की सूचना छातापुर थाना सहित अंचल अधिकारी को दिया । गौरतलब बात तो यह है भी कि सूचना मिलने के वाबजूद भी किसी पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचना उचित नही समझा, और स्थानीय चौकीदार को घटना स्थल पर भेजकर शव को थाना तक पहुंचाने का जिम्मा परिजन को दिया गया । इधर घटना को लेकर 11 वर्षीय बालक की मां विप्पति देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।
बताया जाता है कि दो माह पूर्व 50 वर्षीय बाबू लाल की मौत बाइक दुर्घटना में हो गई थी, जो घाव अभी भड़ा भी नही था, की दूसरा घटना से परिवार काफी सदमे में है । मृतक पांच बहन दो भाई में सबसे छोटे था । वहीं खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि आपदा से हुई मौत पर मृतक के आश्रित बिधवा मां को सरकारी मुआवजा अविलंब दिया जाए ।