छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्ग ऑगनवाड़ी केंद्रों पर अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करने वाली आधा दर्जन सहायिकाओं को चयनमूक्त कर दिया गया है।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी कोमा ने बताया कि ऐसी सहायिका जो कई वर्षों से अपने काम के प्रति रुचि नही रख रही थी उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार उनकी रिपोर्ट डीपीओ कार्यालय सुपौल भेजा गया था, डीपीओ कार्यालय निर्देशानुसार जीवछपुर पंचायत में केंद्र संख्या 49 की सहायिका भगवंती देवी व केंद्र संख्या 53 की रूबी देवी, छातापुर पंचायत में केंद्र संख्या 98 की गीता देवी, उधमपुर पंचायत में केंद्र संख्या 63 की शर्मिला देवी, माधोपुर पंचायत में केंद्र संख्या 72 की नाज प्रवीण तथा रामपुर पंचायत में केंद्र संख्या 75 की रजिया खातुन पर चयनमूक्ति की कार्रवाई की गई है।
इन पर कार्य में अभिरूची नहीं लेने तथा केंद्र से लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप है,खाली हुए पदों पर सहायिका का चयन करने हेतू जिला प्रशासन से आदेश मिलते ही आमसभा की करवाई जाएगी ।