उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत स्थित संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को पत्र जारी कर वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभागीय नियमानुसार आवास योजना के लाभ हेतु आवश्यक रूप से ग्रामसभा के माध्यम से योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित करने को कहा गया था। ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ योग्य लाभुकों को ससमय दिया जा सके।
ग्रामसभा के दौरान प्रतीक्षा सूची के सापेक्ष कुल 136 योग्य लाभार्थियों का पारदर्शिता के साथ सर्वसम्मति से चयन कर लिया गया। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि पुरी पारदर्शिता के साथ केवल योग्य लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सकेगा।
ग्रामसभा के दौरान पंचायत सचिव कृति नारायण यादव, ग्रामीण आवास सहायक बालकृष्ण कुमार वार्ड सदस्य सुनिल मेहता, पहाड़ी ऋषिदेव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रघुबीर मेहता, कम्पनी मुखिया व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।