दरभंगा : एक ऑनलाइन आशिक के द्वारा लड़की को मोबाईल से छेड़ना पड़ा महंगा

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : ऑनलाइन इश्क़ करना एक आशिक को महंगा पड़ा। आए दिन ऐसी घटनाएं होने से समाज के लोगो मे असहजता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेड़ा थाना क्षेत्र के कटवासा निवासी विजय कुमार यादव को मोबाइल से एक युवती को परेशान किया करता था जो उसे महंगा पड़ा।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र के केरवा कोईट गांव की एक युवती को मोबाइल पर फोन कर करीब दो महीना से भद्दी-भद्दी गाली देना तथा एकतरफा प्यार में पागल होना महंगा पड़ गया है। युवती ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता एवं जीजा से किया। जीजा ने अपनी साली को समझाते हुए कहा कि किसी तरह उसको अपने पास आने को कहो। युवती ने आने को कहा तो वह युवक केरवा कोईठ गांव पहुंच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर अच्छी तरह से धुनाई कर उक्त युवक को बहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के जेब से एक फोन बरामद किया है। पूछने पर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news