
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय में जर्जर एवं जानलेवा बनी सड़क के प्रति प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ रविवार को जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड पर विपक्षी दलों ने सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक स्थित शहर के मुख्य मार्ग एनएच 107 को घंटों जाम रखा।
शहर की नारकीय स्थिति के विरुद्ध विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि यहां सरकार व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। संघर्ष समिति के संयोजक एवं भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव ने कहा कि मधेपुरा शहर की सड़कें ऐसी सड़कें हैं कि किसी समय भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कभी भी किसी की जान जा सकती है। आखिर इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने कहा कि मधेपुरा से सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया, मधेपुरा से आलमनगर, चौसा, पुरैनी, मधेपुरा से सिंघेश्वर, शंकरपुर सभी मुख्य सड़क जर्जर है। परंतु इसके प्रति केंद्र व राज्य सरकार संवेदनहीन है। उन्होंने जनता को अपने हक के लिए सड़क पर उतरने का आवाहन किया।
देखें वीडियो :