सुपौल : मुस्लिम टोला में सेविका और सहायिका हुई चयनित

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्तिथ वार्ड नंबर 6 के मुस्लिम टोला में पिछले एक वर्षो से लंबित सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया काफी मशक्कत के बाद शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई ।

उक्त आशय के जानकारी देते हुए पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद ने बताया कि वार्ड सदस्य मो समीद की अध्यक्षता एवं पंच बतुलन खातून की उपाध्यक्षता में बीते दिन केंद्र संख्या 250 पर आम सभा के माध्यम से चयन प्रकिया के दौरान दर्जनों ग्रामीण की मौजूदगी में सेविका पद के लिए चार उमीदवारों में से मेघासुची मापदंड के अनुसार नूरानी प्रवीण, वहीं सहायिका पद के मात्र दो उमीदवार में से मेघासुची के अनुसार आसमिना खातून का चयन सर्वसम्मति से किया गया ।

मौके पर मौजूद स्थानीय उप मुखिया बेचन सहनी, झखाड़गढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया आफताब आलम उर्फ बदियल, पूर्व सरपंच मो फारूक, मो एहसान, पूर्व वार्ड सदस्य मो गफ्फार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे ।


Spread the news