छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत डहरिया पंचायत,वार्ड नम्बर 2 चकला मंडल टोला की ग्रामीण सड़क में कीचड़ व पानी लग जाने के कारण लोगो को आवागमन करने में काफी मशक्कत का सामना करना पर रहा है । जिसको लेकर रविवार को गामीणो में इस तरह आक्रोश का माहौल पनपा की ग्रमीणों ने स्थानीय मुखिया और वार्ड सदस्य के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
स्थानीय सरपंज अरुण कुमार मंडल, रामबिलास कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, विकाश कुमार, बलराम मंडल, बेबी पाल, सुनीता देवी, संगीता देवी, उमेश मंडल, सुरेश मंडल, रामचन्द्र मंडल, बबलू मंडल आदि लोगो का कहना है कि उक्त सड़क में ग्राम कचहरी सहित जनवितरण प्रणाली की दुकान है, वहीँ इस टोले की आवादी दो सौ घरों से अधिक का है, ग्रामीणों ने बताया कि जनहित के लिए सात निश्चय के तहत गली-नली योजना के तहत इस सड़क को बनाया जाना था, लेकिन मुखिया और वार्ड सदस्या डोली देवी के मनमाने रवैये के कारण आज ग्रामीण को कीचड़ और पानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाइया को रही है ।
बहरहाल इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी बीडीओ अजित कुमार सिंह से मांग किया है कि ग्रामीणों की कठिनाई को देखते हुए अतिशीघ्र इस सड़क का निर्माण कराया जाय ।