आरोप : सिविल सर्जन ने मुख्यमंत्री को सौंपा गलत रिपोर्ट ⇒ कहा-जमीन के अभाव में भवन निर्माण कार्य है बाधित, जबकि अस्पताल निर्माण हेतु पूर्व से ही खाडा़ पंचायत में 4 एकड़ 22 डिसमिल जमीन है उपलब्ध
⇒ 15 वर्षों से मलबे में तब्दील है खाड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र
⇒ 4 एकड़ 22 डिसमिल जमीन का रैयत स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के नाम
⇒ विभागीय लापरवाही के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में अटका
⇒ स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा