मधेपुरा : अभाविप 70 वें स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कला भवन में किया गया।  

कार्यक्रम में शिरकत करने आए विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीएनएमयू कुलसचिव डा कपिलदेव यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को भारत ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। 21वीं सदी में राष्ट्रों के सर्वागीण विकास का मानक उस देश में शिक्षा के बेहतर व्यवस्था से है। गुणवत्तापूर्ण, कौशलपूर्ण, समाजोन्मुखी मूल्यों, आध्यात्मिक प्रेरणा एवं राष्ट्रीय भाव से परिपूर्ण शिक्षा के द्वारा ही भारतीय शिक्षा पुनः अपने मूल्य रूप में स्थापित होगी।  

मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्थापना काल से हीं अभाविप छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज, जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आदोलन चलाते रहा है। बांग्ला देश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अतिरिक्त निर्धन मेधावी छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिय़े निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते, उनके लिये स्वामी विवेकानंद नि:शुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर बीएनएमयू प्रमुख डा राजेंद्र यादव ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में छात्रों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हो या पेंटिंग प्रतियोगिता हो दोनों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इसलिए मधेपुरा को गौरवान्वित करने का कार्य छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं के दम पर उत्तम कार्य किया। छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है। इसलिए आज का भविष्य जितना उज्जवल होगा, उतना ही आने वाला कल साफ और शक्तिशाली होगा। मौके पर मौजूद मंच संचालन कर रही समीक्षा यदुवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, टीपी कॉलेज के पूर्व अध्यापक प्रो अमोल राय, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक कुमार साह, विभाग संयोजक अभिषेक यादव, जिलासंयोजक शशि यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू सनातन, नीतीश यादव, रंजन यादव, मिशन साहसी पूर्व अध्यक्ष पल्लवी राय, नगर छात्र प्रमुख प्रेरणा स्वाति, विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष सागर कुमार, सिंहेश्वर इकाई छात्रा प्रमुख शिवानी अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नगर मंत्री आमोद आनंद, नगर सहमंत्री दिलीप कुमार दिल, विश्वजीत पियूष, सौरभ कुमार यादव, बजरंग दल के रूपेश कुमार, सौरभ कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, धीरज कुमार, दानी कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School