दरभंगा : लंबे इंतेज़ार के बाद फातमी ने की घोषणा, एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ थामेंगे जदयू का दामन

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मिथिलांचल के चर्चित नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो.अली अशरफ फातमी अब जदयू का दामन थामेंगे। श्री फातमी आज अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पुरानी पार्टी उन्हें पार्टी से निकाल चुका है और अभी तक सम्पर्क भी नहीं किया। श्री फातमी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन पर जो टिप्पणी की उससे वे आहत है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की जितनी उम्र नहीं है उससे अधिक दिनों से मैं राजनीति कर रहा हूं। छात्र संघ चुनाव जितने के दिन से ही वे राजनीति में है। सात बार चुनाव लड़ा जिसमें चार बार वे सांसद चुने गये। उन्होंने आज ऐलान किया कि कम से कम एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ वे जदयू में शामिल होंगे। इसके लिए नवम्बर माह में कोई दिन निर्धारित कर इस कार्य को अंजाम देंगे।

नवम्बर में निर्धारित तिथि को 10 जिला से अपने समर्थकों को एकजुट करूंगा और उसी सम्मेलन में ऐलान करूंगा। श्री फातमी ने स्वीकार किया कि जदयू से उनकी बात-चीत चल रही है और जदयू से सहमति भी मिल चुकी है। वैसे यह सच्चाई है कि फातमी के जदयू में शामिल होने से निश्चित रूप से जदयू संगठन कम से कम दरभंगा में मजबूत होगा और राजद को बड़ा झटका लगेगा।


Spread the news