मधेपुरा : कचरा से मर रही है धरती – सचिन्द्र पासवान

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा /मधेपुरा / बिहार : कचरा धरती के स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या है ।इससे धरती मर रही है ।लिहाजा सुरक्षित कचरा प्रबंधन वक्त की जरूरत है ।
उक्त बातें महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही। वे आज विद्यालय में आयोजित “सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम” को संबोधित कर रहे थे । बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित उक्त समारोह को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि पृथ्वी भयंकर ग्लोबल वार्मिंग की शिकार है ।इस स्थिति के लिए कचरा भी जिम्मेदार है ।लिहाजा पृथ्वी को बचाने के उद्देश्य से दुनिया के भावी नागरिक बच्चों को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने कहा कि कचरों के निपटान के दौरान जलाये जाने से वातावरण में खतरनाक कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस फैलता है, जिससे ओजोन परत क्षतिग्रस्त हो रहा । उन्होंने ई-कचरा को भी गंभीर चुनौती बताया ।
कार्यक्रम में फोकल शिक्षक श्री भालचंद्र मंडल तथा फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कचरा प्रबंधन की जानकारी दिया । तथा शिड्यूल के मुताबिक कचरा प्रबंधन और हाथ धुलाई का माॅक ड्रील कराया ।
मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन , श्वेता कुमारी सहित विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के बालप्रेरक मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School