दरभंगा/बिहार : संयुक्त आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार विनय कुमार ने स्कूल बसो में स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्यालयों में अब व्यवसायिक वाहन ही किराये पर लिया जायेगा। वे प्रमंडलीय सभा कक्ष में परिवहन कार्यालय की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि निजी स्कूलों में परिचालित बसों की सूची प्राप्त कर उसे परमिट से आच्छादित करें।
बैठक में उप जनसम्पर्क निदेशक सुशील कुमार शर्मा सहित दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई मौजूद थे।