कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया उच्च विद्यालय के खेल मैदान के समीप इंग्लिश आवसीय योगेन्दु पब्लिक स्कूल का शुभारंभ समारोह किया गया। जिसका उद्धघाटन मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया। मंच की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अनमोल यादव ने किया। जबकि संचालन पूनम शर्मा ने किया।
मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवलकिशोर सिंह, भारतीय जन लेखक संघ के बिहार राष्ट्रीय महासचिव सहित अन्य ने भी शिरकत किये। शिक्षा के महत्व की सभी ने बारी बारी से व्यख्या किये।
एसडीएम ने वृंदा लाल ने छात्र/छात्रा व अविभावक को संबोधित करते हुए कहा आज समाज मे शिक्षा की उतनी ही आवश्यकता जितने मनुष्य के लिए भोजन, वस्त्र ऒर आवास है। उन्होंने कहा कि आज सरकार शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा सजग है। आप अपने बच्चों को विधालय भेजे और उसे उच्च शिक्षा दे ताकि आपके बच्चे समाज एवं देश का नाम रोशन करे।
वही एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा आज शिक्षा के बेगैर मनुष्य की जिंदगी अधूरी है। शिक्षा का महत्व सभी को समझना बहुत ही जरूरी ,है बच्चों का पहला विद्यायल उसका घर होता है आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे आज सरकार भी शिक्षा के ऊपर सबसे ज्यादा खर्च करते है ताकि सभी वर्ग के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले।
मौके पर मौजूद विद्यालय के डारेक्टर अखलेश कुमार, संस्थापक योगेंद्र मेहता, एन.पी कॉलेज के प्रधानाध्यापक मो.सलीम, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र मंडल, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुखिया रेणु देवी, महेंद्र यादव, उमाकांत यादव, मुफ़्ती कैयुम, योगेंद्र भगत, भागवत प्रसाद यादव, मिर्तुंजय यादव, विंदेश्वरी राम, अशोक मेहता, बीडी सरदार, मो.मोहिउद्दीन पूर्व समिति नसीम आलम, समिति मुमताज आलम, अमित अमन, रामकुमार मेहता सहित सैकड़ों अभिभावक मुख्य रूप से मौजूद थे।