किशनगंज : अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस जिले के लिए बना यादगार दिन, शहर के स्लम एरिया में चला जागरूकता अभियान

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज के डी एम, एस पी ने “अन्तरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस” पर जिले के लिए यादगार दिन बनाया, इस दौरान उन्होंने ने नशामुक्ति को लेकर गली मुहल्ले, एवं शिक्षण संस्थाओं सहित न्यायालयों में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया ।

सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चले इस अभियान के तहत शहर के सभी तबकों के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वास्तविकता तो ये थी कि किशनगंज के डी एम हिमांशु शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने ऐसी जगहों पर इस जागरूकता की दस्तकें दी, जहाँ अब तक किसी पदाधिकारियों के पहुंचने की कोई चर्चा नहीं सुनी गयी थी पर इस अवसर पर किशनगंज शहर के स्लम एरिया माछमारा, पासवान टोला खगड़ा में जब डी एम, एस पी अपने काफिले के साथ यहां आये तो अन्तरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर जागरूकता फैलाने में लोगों ने इन्हें हाथों हाथ लिया ।

खासबात तो ये थी कि व्यवहार न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में डी एम, एस पी के साथ जिला अपर सत्र न्यायाधीश कृष्ण प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं व्यवहार न्यायालय के सहयोगियों को शपथ दिलाई । फिर डी एम एवं एस पी ने नेशनल हाई स्कूल में आयोजित एक सेमिनार में अपनी सहभागिता अपनाई । जहां किशनगंज एस पी कुमार आशीष ने कहा कि -किशनगंज पुलिस के द्वारा इस सिलसिले में कार्यवाहियों के माध्यमों से आशातीत सफलताऐं प्राप्त की जा रही है । पर नशामुक्ति अभियान में आमलोगों की भागिदारियां मील का पत्थर साबित हो सकती है ।

एस पी किशनगंज ने अन्तरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर जिले के आम नागरिकों का आह्वान करते नशे से मुक्त किशनगंज के लिए योगदान देने की अपील की ।

इस कार्यक्रम में किशनगंज एस डी पी ओ डा.अखिलेश कुमार, सर्किल इन्सपेक्टर इरशाद आलम, आदर्श थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीगण मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School