मुजफ्फरपुर/बिहार : अंतराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारि आलोक रंजन घोष ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों को नशापान से दूर रहने की शपथ दिलाई।
उक्त कार्यक्रम उत्पाद विभाग मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशामुक्ति समाज को मजबूत करने में सहायक है। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज को तभी मजबूत किया जा सकता है जब लोग नशा से दूर रहे। इससे स्वास्थ्य के नुकसान के साथ आर्थिक क्षति भी पहुंचती है। सभी को नशामुक्ति का संकल्प लेकर समाज को और मजबूत करने की दिशा में सार्थक प्रयास करना होगा। इसमे सभी वर्गों के सहयोग की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर देता है। स्वस्थ, सुंदर और विकसित समाज के निर्माण में नशामुक्ति अभियान एक ठोस पहल है।
मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा अतुल कुमार वर्मा, वरीय उपसमाहर्ता शिवशंकर प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह, उत्पाद अधीक्षक के साथ सभी शाखाओं के कर्मी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद समाहरणालय परिसर से नशा उन्मूलन की दिशा में जन-जागरूकता करने के उद्देश्य से एक प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।