दरभंगा : डीआईजी के द्वारा थाना पर रात्रि में निरीक्षण से मचा हड़कंप, मुंशी और दरोगा हुए निलंबित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : लॉ एंड आर्डर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उच्चस्तरीय बैठक का असर पुलिस महकमे में दिख रहा है। बीती रात डीआईजी क्षत्रनील सिंह और एसएसपी बाबू राम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दोनों पदाधिकारी अलग-अलग थानों की गतिविधियों और पुलिस पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा भी की।

डीआईजी श्री सिंह ने सिमरी थाने में ढ़ाई घंटे तक पुलिस पदाधिकारियों के कार्य एवं संचिका संधारण की समीक्षा के दौरान सहायक दरोगा व थाने के मुंशी आनंद ठाकुर को मौके पर ही निलंबित कर दिया। वारंटो की तमिला का संधारण सही नहीं पाया गया। वहीं थाने की कोई भी संचिका अपडेट नहीं पाई गई। डीआईजी सिंह ने थानेदार धीरज कुमार को भी कड़ी फटकार लगाई और उनके कार्यों की जांच करने के लिए नगर एसपी योगेंद्र कुमार को निर्देश दिया है। तत्काल उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। डीआईजी सिंह ने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई थानेदार पर की जाएगी।

इधर एसएसपी ने नगर, विश्वविद्यालय, लहेरियासराय थाना क्षेत्र का भ्रमण कर हाल जाना। हालांकि शहरी क्षेत्र में सब कुछ सामान्य पाया गया लेकिन डीआईजी और एसएसपी के रात्रि भ्रमण की सूचना से जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों में हड़कंप मचा रहा। अन्य दिनों की तुलना में बीती रात सड़कों पर सघन रूप से गश्ती गाड़ी दिखाई दी। संदिग्धों को रोको टोको अभियान के तहत नाम और पता का सत्यापन कराया जा रहा था। इससे राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डीआईजी श्री सिंह ने बताया की इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। थानेदार के अलावे निचले स्तर के जो पदाधिकारी हैं उनके कार्यों की समीक्षा लगातार की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर आॅन द स्पॉट कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School