दरभंगा : डीआईजी ने दिया निदेश – क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण सड़कों की सीसीटीवी से हो निगरानी

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : डीजीपी बिहार की सक्रियता के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारि भी बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयासरत है। डीआईजी दरभंगा ने कहा कि सीमावर्ती जिले को जोड़ने वाली फोरलेन, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा लंबी दूरी वाली लिंक पथ से अपराधियों का बच निकलना मुश्किल हो जाएगा। इन सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से सघन गस्ती की जाएगी।

इसको लेकर मंगलवार को डीआईजी क्षत्रनील सिंह की अध्यक्षता में दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के एसपी के साथ बैठक की गई। जिसमें डीआईजी श्री सिंह ने सभी एसपी को फोर लाइन, स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे, अंतर जिला मार्ग को जोड़ने वाली लंबी दूरी वाली लिंक सड़कों पर सघनता के साथ गश्ती करने का निर्देश दिया है। इसमें सीमावर्ती जिले के पुलिस पदाधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर चेक पोस्ट सहित अन्य जगहों पर वाहन चेकिंग करेंगे। गश्ती गाड़ी की एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जिस पर कॉल करने से पीड़ितों को गश्ती गाड़ी की माध्यम से त्वरित मदद की जाएगी। डीआईजी ने सभी एसपी को पोषक क्षेत्र के निगरानी के लिए कितने सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता पड़ेगी उसका सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है ताकि प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा जल्द से जल्द लगाया जा सके। दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के मुख्य सड़कों की निगरानी सही ढंग से की जा रही है या नहीं। इसके लिए दरभंगा नगर एसपी योगेंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जो तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारी से समन्वयक बनाकर सुचारू रूप से गश्ती कार्य कराएंगे।

डीआईजी ने बताया कि इसमें यदि कोई पदाधिकारी सुस्ती लाते हैं तो लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं दूसरी ओर आए दिन वह भी विवाद को लेकर हो रहे मारपीट एवं हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी सिंह ने सभी जिले के एसपी को एक सप्ताह के अंदर भूमि विवाद से संबंधित सारे मामले की सूची उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है। बैठक के दौरान दरभंगा के एसएसपी बाबूराम, मधुबनी एसपी सत्य प्रकाश, समस्तीपुर एसपी विकास बर्मन सहित नगर एसपी योगेंद्र कुमार मौजूद थे।


Spread the news