दरभंगा : जिले में हुई अजीब घटना बना चर्चा का विषय, जाले बाजार से चार महिला आखिर गायब होकर गई कहाँ?

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला की शायद ये पहली घटना है जो सिर्फ इलाके ही नही पूरे ज़िला में चर्चा का विषय बना हुआ है। जाले बाजार से एक साथ चार युवतियां अचानक गायव हो गई जिसके कारण परिवार में कोहराम मचा है। इस घटना के वाद लोगो में तरह-तरह की चर्चाए हो रही है।

बीते रविवार 23 जून की अहले सुबह जाले वाजार स्थित गणपति मन्दिर के निकट चांदनी चौक व शंकर चौक की एक कुवारी और तीन विवाहित युवती अचानक अपने अपने घर से गायव हो गई है। युवतियो के गायव होने की घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने अपने अपने स्तरों से गायब युवती की खोजविन की लेकिन घटना के तीसरे दिन मंगलवार को भी गायव लड़कियों व युवतियो का कोई सुराग नही मिला है। इस संदर्भ में गायब युवती 22 वर्षीय पूजा देवी के पिता रंजीत साह, 23 वर्षीय सिमा देवी के पिता माहेन्द्र साह, 20 वर्षीय देवेंद्र प्रसाद की पुत्री रूपा कुमारी व बेचन साह की पत्नी एक साथ अपने अपने घर से रविवार की रात से गायव हो गई।

सभी गायव युवतियो के परिजनों ने बताया कि युवतियो के खोज में वे लोग लगातार भटक रहे है। तीन शादी शुदा महिला जिससे दो दो बच्चे भी है, जिसे वह छोड़कर वह कहां जा सकती है। आसपास कहीं कोई और युवक भी गायब नहीं है। गायव युवती आकाश में उर गई या पाताल में समा गई। यह कहना मुश्किल है। किसी भी गायव युवती के घर से कुछ भी गायब नहीं हैं। यह गायब युवतियां शरीर में पहने कपड़ा के अलावा अलग से कोई कपड़ा या पैसा भी नहीं लिया है।

इस संदर्भ में महेंद्र साह व रंजीत साहू ने बताया कि आज वे स्थानीय थाना में गायव हुए युवतियों के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने आवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में जांच की बाते कहते हुए वितन्तु संवाद प्रेषण कराई गई है। वहीं सभी चौकीदारों को सभी गायब युवतियो के संदर्भ में सचेत रहने का निर्देश दिया गया है।


Spread the news