मुजफ्फरपुर : जिले के सभी प्रखंडों AES जागरूकता कार्यक्रम युद्ध स्तर पर जारी

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सभी प्रखंडों में गांव स्तर पर AES से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार डोर टू डोर विजिट किया जा रहा है और सभी परिवारों को उक्त बीमारी के सम्बंध में लोगो को जागरूक करने का प्रयास जारी है।

इस क्रम में मीनापुर प्रखंड में अनुमानित परिवारों की संख्या-56584 है, जिसमे अभी तक कुल 54247 परिवारों से संपर्क किया गया। वहीं मुशहरी में अनुमानित परिवारों की संख्या- 81000 जिसमे अभी तक कुल 53560 परिवारों से संपर्क किया गया। जबकि कांटी प्रखंड में अनुमानित परिवारों की कुल संख्या-57389 जिसमें अभी तक 35000 परिवारों से संपर्क किया गया। वही सरैया में अनुमानित परिवारों की कुल संख्या-45265 है जिसमे अभी तक कुल 42129 घरों से संपर्क किया गया जबकिं पारू में कुल अनुमानित परिवारों की संख्या 65980 है जिसमे अभी तक कुल 48135 परिवारों से संपर्क किया गया वही बोचहां में अनुमानित परिवारों की संख्या 53000 है जिसमे अभी तक कुल 36139 परिवारों से संपर्क किया गया।

जिलास्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका ,सहायिका, आशा,और एन एम एक टीम के रूप में कार्य करते हुए प्रखंड/पंचायत/गांव स्तर पर इस बीमारी के लक्षण,इसके रोक-थाम और बचाव के तरीकों की जानकारी इनके द्वारा दी जा रही है साथ ही ओ०आर०एस और पम्पलेट्स का वितरण भी किया जा रहा है।ओ०आर०एस तैयार करने की विधि भी बताई जा रही है तथा बच्चो में बीमारी की अग्रिम पहचान कर उन्हें स्थानीय पी०एच०सी में भी लाया जा रहा है जहाँ उन्हें समुचित इलाज भी मुहैया करायाजा रहा है।


Spread the news
Sark International School