मधेपुरा/बिहार : जिले के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभालने वाला सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण लूट का अड्डा बन गया है।इसके कारण वर्तमान में सदर अस्पताल बिचौलियों का चारागाह बनता जा रहा है। आलम यह है कि सदर अस्पताल में सक्रिय बिचौलिये अस्पताल कर्मी के खासम खास बने हुए हैं। यही वजह है कि इन बिचौलियों के उपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। अस्पताल में दलाल सहित अन्य कई मामलों को लेकर शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का गहनता से जांच किया।
देखें वीडियो: