साली को भी दबिया से काटकर बुरी तरह किया जख्मी♦आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे दामाद को किया पुलिस के हवाले, पुलिस ने भेजा जेल
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा पंचायत के वार्ड संख्या सात उजानी टोला में पारिवारिक रिश्ते को तार- तार कर घर जमाई ने अपनी पत्नी के सामने ही अपनी सास को धारदार दबिया से काटकर हत्या कर दी। वही बीच बचाव करने पहुँची साली को भी दबिया से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। तत्पश्चात हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोग और बङी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे दामाद को पकड़कर उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जनक किशोर सिंह को घटना की सुचना दी। इस दौरान हत्यारे दामाद भागने का असफल प्रयास भी किया पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। इधर सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जे के सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कार्यवाही में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे दामाद को पुलिस को सोंप दिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर जख्मी साली सोनी खातुन को उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया जहाँ वो इलाजरत है। चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष ने पीएचसी पहुँच कर घायल सोनी खातुन से बयान लिया। सोनी खातुन के फर्द बयान पर प्राथमिकि दर्ज कर हत्यारे दामाद को जेल भेज दिया गया है। वही स्थानीय ग्रमीणों ने दबी जुबान मे घटना का कारण सास, साली और दामाद के बीच अवैध संबंध का होना बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत वार्ड संख्या 7 उजानी टोला निवासी आशा कर्मी नसीमा खातुन ने दो शादी की थी। पहली शादी मोहम्मद महफुज से कि थी और दूसरी शादी मो मौसीम से। पहले पति मो महफुज से तीन लड़की रुबी खातुन, नुसरत खातुन एवं नूजहत खातुन और एक लड़का मोहम्मद दाऊद हुए। जबकि दुसरे पति मोहम्मद मौसीम से दो लड़की सोनी खातुन, मुसकान खातुन एवं एक लड़का मोहम्मद रेहान हुए। पहला पति मोहम्मद महफुज 16 वर्षों से अपनी बहन के यहाँ रहुआ रामपुर गांव रह रहे हैं। जबकि दुसरा पति भी दो वर्षों से दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है वो भी घर नहीं आते हैं।
पहले पति मो महफुज से जन्मी नुजहत खातुन की शादी 2017 में मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना पूसा रोड गंगापुर वार्ड नंबर 7 निवासी रहमत अली से हुयी है। जब से शादी हुई तब से रहमत अली घर जमाई बनकर ससुराल में हीं रहने लगे। सास नसीमा खातुन उदाकिशुनगंज पीएचसी में आशा कर्मी के रूप में कार्यरत थी। दमाद रहमत अली बराबर अपनी सास नसीमा खातून को अपने बाइक से लेकर उदाकिशुनगंज पीएससी पहुंचाते थे और घर ले जाते थे। इसी दौरान धीरे-धीरे सास के साथ दामाद की नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों में अवैध संबंध स्थापित हो गया। रहमत अली की पत्नी नुजहत खातून ने बताया कि जब हमें अपने शौहर और अम्मी जान की अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली तो हमने उदाकिशुनगंज थाना में पिछले साल अक्टूबर 2018 में हीं लिखित आवेदन देकर शिकायत कि थी। उदाकिशुनगंज थाने से पुलिस आए और हम लोगों को समझा-बुझाकर चले गए मामला दर्ज नहीं किया गया।
उसके बाद से मेरे पति मे सुधार आ गया। इसके बाद मेरा पति मेहनत मजदूरी करने दिल्ली चले गए, ईद से एक दिन पहले ही दिल्ली से वापस आए थे। हम लोग ठीक तरह से रह रहे थे। अचानक गुरुवार की शाम परिवारिक उलझन को लेकर हमारी और अम्मी जान की लड़ाई हुई। अम्मीजान गुस्से से घर में ताला लगाकर पड़ोस में कहीं चली गई। हम सब घर के बाहर बैठे थे हमारे बच्चे सोने के लिए रोने लगे तो हमने अपने पति से कह कर घर का ताला तोड़वा दिया। हमारे दूसरे पिता की बेटी सोनी खातून आई और घर का टूटा हुआ ताला देखकर गाली गलौज करने लगी कहा कि घर में आग लगवा देंगे ताला कौन तोडा है। तब तक हमारी माँ भी पहुँच गई। वह भी हमसे लड़ने झगड़ने लगे हमारे साथ मारपीट करने लगी। हमारे बच्चे को भी माँ मारपीट कर रही थी। मेरी माँ कह रही थी घर का ताला कौन तोडा है। हमारे घर में एक लाख रुपये था। हम थाना जा रहें हैं सबको चोरी के इल्जाम में फँसायेंगे। हमारे बच्चे को मारते देख हमारे पति को देखा नहीं गया और गुस्से में आकर उन्होंने धारदार दबिया से प्रहार कर हमारी मां की हत्या कर दी। उसी दौरान झगड़ा छुडाने मे सोनी खातून भी घायल हो गई। उदाकिशुनगंज पीएचसी में इलाजरत घायल सोनी खातून ने बताया कि दिल्ली से हमारे बहनोई दीदी के मोबाइल पर फोन कर हमसे बात कराने को कहते थे जिस कारण दीदी और अम्मी जान में अक्सर झगड़ा होता रहता था। कुछ ग्रामीणों की माने तो सोनी खातून के बहनोई का सोनी खातून पर बुरी नजर था उसका बहनोई रहमत अली साली से भी अवैध संबंध स्थापित करना चाहता था पर साली तैयार नहीं हो रही थी। जिस कारण आए दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था। चर्चा तो यह भी चल रही है कि घर जमाई रहमत अली का सास और साली दोनों से अवैध संबंध था।