साली को भी दबिया से काटकर बुरी तरह किया जख्मी ♦ आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे दामाद को किया पुलिस के हवाले, पुलिस ने भेजा जेल

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा पंचायत के वार्ड संख्या सात उजानी टोला में पारिवारिक रिश्ते को तार- तार कर घर जमाई ने अपनी पत्नी के सामने ही अपनी सास को धारदार दबिया से काटकर हत्या कर दी। वही बीच बचाव करने पहुँची साली को भी दबिया से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। तत्पश्चात हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोग और बङी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे दामाद को पकड़कर उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जनक किशोर सिंह को घटना की सुचना दी। इस दौरान हत्यारे दामाद भागने का असफल प्रयास भी किया पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। इधर सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जे के सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कार्यवाही में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे दामाद को पुलिस को सोंप दिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर जख्मी साली सोनी खातुन को उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया जहाँ वो इलाजरत है। चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष ने पीएचसी पहुँच कर घायल सोनी खातुन से बयान लिया। सोनी खातुन के फर्द बयान पर प्राथमिकि दर्ज कर हत्यारे दामाद को जेल भेज दिया गया है। वही स्थानीय ग्रमीणों ने दबी जुबान मे घटना का कारण सास, साली और दामाद के बीच अवैध संबंध का होना बताया जा रहा है।
