दरभंगा : चिकित्सा जगत में उत्तम कार्य करने के लिए पारा मेडिकल कोर्सेज की जानकारी अति महत्वपूर्ण है-तकी हैदर

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : चिकित्सा जगत में उत्तम कार्य करने के लिए पारा मेडिकल कोर्सेज की जानकारी होने की आवेशकता है जिस से मरीज की सेवा एवं देखभाल करने में बहुत आसानी होती है।

तकी हैदर लेब टेक्नोलॉजिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ओमान ने आज अपने भारतीय आवास के दौरान भारत के मशहूर वीवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टीट्यूट दरभंगा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में कहीं। तकी हैदर ने बताया कि अल हिलाल हस्पताल में दूसरी मंजिल पर विवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टिट्यूट का खुलना एवं डॉक्टर अहमद नसीम आरजू के संरक्षण में शिक्षा प्राप्त करने से यहां के विद्यार्थियों को बहुत कम समय में अच्छी जानकारी हासिल होगी। जिससे विद्यार्थियों को यहां से पास करने के बाद अच्छे एवं बड़े अस्पताल में कार्य करने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर शाहिद अतहर निर्देशक विवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टीट्यूट दरभंगा ने तकि हैदर का स्वागत करते हुए कहा के हम आपके आभारी हैं के आप अपने यात्रा के दौरान इस इंस्टीट्यूट में आने का कार्य किया। इसके लिए हम आपका आभार प्रकट करते हैं। शाहिद अतहर ने कहा कि हम बेहतर से बेहतर शिक्षा जगत में कार्य करने की कोशिश करेंगे और बहुत कम समय में छात्र एवं छात्राओं को अपने पैर पर खड़ा करने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर शाहिद अतहर ने बताया कि अति शीघ्र इंस्टीट्यूट का विधिवत रूप से उद्घाटन की घोषणा की जाएगी।


Spread the news
Sark International School