मधेपुरा : मंजोरा पंचायत में श्मसान घाट की मांग जोर पकड़ने लगी

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत मंजोरा पंचायत में श्मसान घाट उपलब्ध नहीं रहने के कारण गरीब भूमिहीन परिवारों को अपने परिजनों के शव का दाह संस्कार करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव के कोई भी लोग दाह संस्कार के लिए अपनी जमीन देने को तैयार नहीं मजबूरन ऐसे परिवारों को सड़क किनारे या किसी नहर किनारे अपने परिजनों के शव का दाह संस्कार करना पड़ता है। जिससे गरीब भूमिहीन तबके ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।

ग्रामीण प्रमोद कुमार पासवान मनी पासवान, सीताराम पासवान, ढोंगल पासवान, छंगुरी मंडल, दिल चंद राम, गोनर मंडल, नवल पासवान, लटूरन पासवान, नन्हो पासवान, राकेश पासवान आदि ने स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधियों और सरकार से मांग किया है कि जल्द ही मंजोरा पंचायत अंतर्गत शमशान घाट (मुक्तिधाम) की व्यवस्था की जाए ताकि गरीब परिवार के परिजनों को शव की दाह संस्कार करने में परेशानी ना हो। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही 3 जुन को वार्ड नंबर 12 के निवासी राज कुमार मंडल की 65 वर्षीय वृद्ध मां रमावती दैवी का निधन हो गया था। बुधवार 12 जुन को वार्ड नंबर 11 निवासी मूशहरु पासवान की 75 वर्षीय वृद्ध माॅ दीपा देवी की निधन हो गया विडंबना यह था कि दोनों परिवार  बेहद ही गरीब और भूमिहीन व्यक्ति थे। अपनी मां के दाह संस्कार करने लायक भी उनके पास जमीन मौजूद नहीं थी। दोनों के परिजन सुबह से शाम तक अपने मां की अर्थी सजा कर दाह संस्कार के लिए भटकते रहे पर गांव के किसी भी लोग ने भी 2 गज जमीन दाह संस्कार तक के लिए नहीं दे पाया। शव की दाह संस्कार करने के लिए परिजनों को काफी परेशानी हुई अंत में थक हारकर नहर के किनारे राज कुमार मंडल और मुशहरु पासवान ने अपनी अपनी मां के शव का दाह संस्कार किया था।

मृतक के परिजनों ने कहा कि काश इस गांव में भी दाह संस्कार के लिए कोई शमशान घाट होता कोई तो आज यह दंश हमें नहीं झेलना पड़ता। ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राजस्व हल्का कर्मचारी रविंद्र यादव श्मशान के लिए मंजौरा मे जमीन सर्वे करने आए थे। उसके बाद चुनाव आ जाने के कारण जमीन सर्वे का मामला अधर में लटक गया। मंजोरा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल जायसवाल और जिला परिषद सदस्य रीना जयसवाल ने कहा कि हम लोग प्रयासरत हैं जल्द ही पंचायत में शमसान घाट की व्यवस्था हो जाएगी। सीओ ने कहा कि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है हम इसका जांच-पड़ताल करवाते हैं।


Spread the news
Sark International School