मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में बुधवार को एचडीएफसी बैंक शाखा मधेपुरा के सौजन्य से लोन जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न तरह के लोन प्राप्त करने की जानकारी दी गई। बाइक, ट्रेक्टर, व्यवसाय, कृषि सहित अन्य प्रकार के लोन प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी गई।
मेला का उद्घाटन चैम्बर ऑफ काॅमर्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल, उपमुख्य पार्षद जगदीश साह, नपं पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, बीएम अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक शाखा मधेपुरा के बीएम अमित कुमार सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार का ऋण प्राप्त करने में परेशानी होती है। हमारी शाखा सरल तरीके से लोन प्राप्त करने के उद्देश्य मेला का आयोजन कर लोगों जानकारी दे रही है। लोगों की जानकारी के लिए चार स्टाॅल लगाया गया था। वहीं चैम्बर के बाबा दिनेश मिश्र ने कहा कि पहली बार मुरलीगंज में किसी बैंक के द्वारा लोन जागरूकता मेला का आयोजन किया गया है। जबकि शहर में चार सरकारी बैंक शाखा है।
इस आयोजन के लिए चैम्बर ऑफ काॅमर्स और नगरवासी एचडीएफसी को धन्यवाद देता है। मौके पर चैम्बर के सूरज पंसारी, अमित चौधरी, रौशन कुमार सहित दर्जनों व्यवसायी व नगरवासी मौजूद थे।