छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर पंचायत स्तिथ वार्ड एक मे बीते शनिवार 8 जून को मूंग तोड़ने जा रही एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ।
जानकारी अनुसार भीमपुर पंचायत स्तिथ केवला गांव के (काल्पनिक सोनी कुमारी उम्र लगभग 15 वर्ष) बीते शनिवार को अपने घर से दक्षिण रेलवे लाईन के बगल में एक खेत मे मूंग तोड़ने जा रही थी, बीच मे ही घने पाट का लगे फसल के रास्ते से चिकवा पासवान नाम के एक 19 वर्षीय युवक जो गुलाब चंद्र पासवान का पुत्र बताया जा रहा, उन्होंने जोर जबर्दस्ती नाबालिग किशोरी को पकड़कर पाट के खेतों में लेजाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । किशोरी की चिल्लाने पर आसपड़ोस के खेत मे काम कर रहे लोगों ने दौड़कर आया तो देखा कि आपत्तिजनक अवस्था में नाबालिग किशोरी पड़ी हुई थी और रो रही थी, जिसे लोगो ने उठाकर पीड़ित के घर पहुंचाया । इस घटना की जानकारी मिलते ही जब पीड़ित के पिता दुष्कर्मी युवक के पिता गुलाबचंद पासवान को इस बातों का शिकायत ले के गया तो, उल्टे दुष्कर्मी युवक के पिता ने पीड़ित लड़की के पिता को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया । तब जाकर गांव के गण्यमान्य लोगों को कहने पर जब ग्रामीणों द्वारा गुलाबचंद पासवान को कहने के लिए उनके दरवाजे पर गया तो, श्री पासवान ने दबंगई का धोष देते हुए, ग्रामीणों का एक भी बात नहीं माना । तब जाकर ग्रामीणों ने पीड़ित के पिता को स्थानीय सरपंच रघुनंदन पासवान को एक लिखित आवेदन देने को कहा । ग्रामीणों के कहने पर सरपंच को दिए गए आवेदन के बाद सरपंच श्री पासवान ने यह कहकर आवेदन लेने से इनकार किया कि, यह मामला मेरे कार्य क्षेत्र से बाहर की है । इसलिए थाना जाने की सलाह दिया ।
पीड़ित किशोरी के पिता ने 9 जून को थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया । इसको लेकर दुष्कर्मी के पिता समस्या समाधान के वजय उल्टे पीड़ित पक्ष को तरह तरह का धमकियां दी जा रही है । जिससे गरीब निस्सहाय पीड़ित पक्ष कभी समाज का तो कभी थाना का दरवाजा खटखटा रहा है । जबकि इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भूधारी प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा मौखिक सूचना दी गई है, मंगलवार को आवेदन दिया है । आवेदन के आलोक में कांड संख्या 37/19 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दिया गया है ।