चर्चित शिक्षाविद विनोद कुमार सिंह बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य के चर्चित शिक्षाविद व समाजसेवी विनोद कुमार सिंह उर्फ वीके सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

 पटना के राजेंद्र नगर अवस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक आपात बैठक में बीके सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से कमेटी के द्वारा लिया गया।

 इस अवसर पर डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के चर्चित शिक्षाविद बीके सिंह ने क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किया है. ज्ञातव्य हो कि बीके सिंह केमिस्ट्री के बिहार के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। इन्होंने सिवान जिले के बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था इस बार के लोकसभा चुनाव में इन्होंने एनडीए के पक्ष में बिहार में जन जागरण अभियान चलाया था तथा क्षत्रीय संगठनों के एकीकरण की दिशा में भी इनहोने ने बेहतर किया है।


Spread the news
Sark International School