बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : पॉलीथिन पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद धरल्ले से पॉलीथिन का उपयोग जारी है। हालांकि इसकी जागरूकता को लेकर ज़िलप्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम चलाए गए थे, बावजूद इसके इसका उपयोग निरंतर जारी है।
आज बेनीपुर नगर परिषद् क्षेत्र में जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय अधिकारियों के दल ने दुकान में छापामारी कर प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यहार करने को लेकर 11, 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया। नगर परिषद् क्षेत्र के आशापुर-बेनीपुर बहेड़ा बाजार के कई विक्रेताओं के यहां छापामारी कर नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग के उपयोग को लेकर छापामारी की गई।
छापामारी दल में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, सीओ पंकज कुमार झा, डीसीएलआर चंदन कुमार सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात थे। सीओ ने कहा कि लगभग एक दर्जन दुकानों में छापामारी की गई। जिसमें थोक विक्रेता एवं तीन खुदरा विक्रेता को प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते पकरा गया तथा उनसे 11,700 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया।