मधेपुरा : पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व सांसद-पप्पू यादव, कहा: सेवक था, हूँ और हमेशा रहूंगा

Sark International School
Spread the news

अपहृत बालक हत्याकांड : अपहृत बालक की हत्या के विरोध में लोगों किया सड़क जाम  पीड़ित परिवार को केस वापस लेने की दी जा रही धमकी 

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत वार्ड 5 में अपहृत बालक हत्याकांड के विरोध में रूक-रूक कर लोगों का गुस्सा उबलता रहा। आक्रोशित लोगों ने बालक की शव मिलने की खबर सुनकर बुधवार की दोपहर ही सड़क जाम कर दिया। वहीं आगजनी कर पुलिस कार्यशैली का विरोध जताया। दुकानदारों ने स्वतः ही बाजार की दुकाने बंद कर ली। राहगीर परेशान दिखाई दिए। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे लोगों ने खाड़ा चौक को जाम के हवाले कर दिया।

इस दौरान सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज मार्ग में यातायात ठप पड़ गया। सड़क के दोनों किनारे छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी लाईनें लग गई। इस वजह से राहगीरों को भाड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे बुधामा पुलिस कैंप के प्रभारी प्रहलाद कुमार सिंह के मान मनौव्बल पर लोग जाम हटाने को राजी हो गए। कैंप प्रभारी ने आक्रोशितों को बचे नामजद आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। लोग आरोपितों के गिरफ्तारी के मांग पर अड़े थे।

वीडियो :-

Sark International School

पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। बचे नामजदों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर मृत बालक के परिजनों को धमकी भी दी जा रही है कि और अधिक इधर-उधर करोगे तो जान से मार देंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।। 
घर का इकलौता चिराग बुझ गया
मां सुनीता देवी पर दुख का बड़ा पहाड़ टूट पड़ा। बेसुध मां को जीने का ठिकाना नहीं रह गया। रविन्द्र घर का एकलौता चिराग था। जिसकी हत्या हो जाने से घर का चिराग बुझ गया। अब उसका पालनहार कौन होगा। घर में एक मात्र बच्ची निरमल  जीवन का सहारा बनी। बेटे के जाने का गम सता रहा था। पड़ोस के लोग भी घटना को पहाड़ जैसा बता रहे थे। पिता रामचंद्र महतो के प्रदेश से लौटते ही हालत बिगड़ गई। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। घर की महिला सदस्य रोते बदहवास हो जा रही है। पास पड़ोस के लोग ढाढस बंधाने में लगे है। बदहवास परिजन कह रहें थे घर का एकलौता चिराग बुझ गया। अब वह कैसे जिंदगी गुजार पाएंगे। 

स्थानीय जनप्रतिनिधि से नराजगी : खाड़ा गांव में अपहृत बालक की हत्या बाद लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर भी सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ढाढस बंधाने तक नहीं पहुंचे। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के कार्यशैली को समझा जा सकता है।वहीँ पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ने का वादा किया।
पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो.) संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित के घर पहुंचकर उसके परिजनों को ढाढस बांधा एवं हत्यारों के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़कर सजा दिलाने का भरोसा दिलाया । उन्होंने कहा कि 9 वर्षीय बालक रविन्द्र की नृशंस हत्या की घटना को लेकर एक शिष्टमंडल कल  डीजीपी से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। एवं अनुमंडल स्तरीय सभी पुलिस पदाधिकारी के तबादले की मांग रखेंगे। अपनी संवेदना को प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की हत्या के दोषियों को बिजली के तार पर लटकाकर फांसी दी जानी चाहिए। ताकि जमाना देखकर दुसरी इस तरह की घटना को अंजाम देने का साहस न करें। 

https://therepublicantimes.co/awaited-hijacked-9-year-old-boy-found-dead-resentment-among-people-demand-of-arrest-of-killer-by-street-jam-till-late-evening/


Spread the news
Sark International School