मधेपुरा :  9 वर्षीय बालक का अपहरण, शक के दायरे में छह व्यक्ति नामजद, दो गिरफ्तार, पुछताछ जारी

Sark International School
Spread the news

टीआरटी डेस्क

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा पंचायत वार्ड 05 निवासी रामचन्द्र नोनियां का 09 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार रविवार की संध्या 06:00 बजे से लापता है।

बताया जा रहा है कि आसपास के परिवेश में रह रहे बच्चों के साथ खेलते हुए कन्या विद्यालय खाडा़ के समीप पहुंच गया। तभी से गायब है। अंधेरा होने पर मां, बच्चे को खोजने लगी। काफी खोजबीन के बावजूद भी नहीं मिला। अपहृत बच्चे की मां सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पिता पंजाब में रहकर मजदूरी कर रहे अपने अपहृत बच्चे की सूचना पाकर फौरन रवाना हो गए।

इस मामले में अपहृत बालक की मां सुनीता देवी ने छह लोगों को शक के आधार पर नामजद किया है। बताया जा रहा है लगभग 25 दिन पूर्व मोटरसाइकिल सवार बोबिल फुलवड़िया से ननिहाल खाडा़ आ रहे चंदन मिश्र कन्या विद्यालय खाडा़ के पास सड़क दुर्घटना में पीड़िता के गोतनी रूबी देवी का हाथ टुट गया था। मामले को लेकर पंचायत हुआ। जिसमें सामाजिक न्याय के तहत फैसला लिया गया कि इलाज के लिए 23 हजार रुपये देने होंगे। पंचायत को मानते हुए पीड़ित परिवार को इलाज के लिए रुपया दे दिया गया। रुपया देने के पश्चात मामला शांत हो गया। लेकिन रुपये देने के कुछ समय बाद पीड़ित पक्ष को धमकी दिया गया कि रुपया वसुल कर लेंगे चाहे जो करना पड़े।

थाना को दिये गये आवेदन में नामजद अभियुक्त खाडा़ निवासी सरोज झा उर्फ मुन्ना कुमार झा, शंकर सिंह उर्फ पिंटू सिंह, हरंगी टोला महेशखुँट खगड़िया निवासी जयनंदन झा, अभिनंदन झा, बोबिल फुलवड़िया थाना बेलदौर खगड़िया निवासी चंदन मिश्र , एवं कुंदन मिश्र शामिल हैं।

थानाध्यक्ष जनक किशोर सिंह ने बताया नामजद अभियुक्त सरोज झा उर्फ मुन्ना कुमार झा एवं शंकर सिंह उर्फ पिंटू सिंह को गिरफ्तार पुछताछ की जा रही है।


Spread the news
Sark International School