मधेपुरा : छात्र आनंद प्रियदर्शी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे प्रखंड का नाम किया रौशन

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय के छात्र आनंद प्रियदर्शी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया। आनंद की सफलता से एक ओर जहां विद्यालय के शिक्षकगण उत्साहित है, वहीं उसके परिवार में जश्न का माहौल है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के छठी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आनंद प्रियदर्शी ने नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा छठी कक्षा के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है । आनंद चौसा बाज़ार निवासी प्रमोद भगत उर्फ प्रमोद प्रियदर्शी के पुत्र हैं । उसकी सफलता से उत्साहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने बताया कि आनंद काफी मेधावी छात्र है और शुरू से ही विद्यालय परिवार को उसके असाधारण उपलब्धि का विश्वास था ।
आनंद के पिता प्रमोद भगत ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी है । उसे खेल के वक्त भी पढ़ाई पसंद है। उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुत्र की सफलता से परिवार को जो गौरव प्राप्त हुआ है उसके हम सभी शिक्षकों ऋणी हैं ।
महादेव लाल मध्य विद्यालय के शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम,भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी ने भी आनंद को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है ।


Spread the news