छातापुर/ सुपौल/बिहार : पाक, माह-ए-रमजान के पावन अवसर पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्तिथ भाजयूमो जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत के आवासीय परिसर में हिन्दू, मुस्लिम भाईचारे को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में प्रखंड के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत लगभग दर्जनो की संख्या में रोजेदारों ने भाग लेकर इफ्तार किया । इफ्तार पार्टी में आयोजक द्वारा कई तरह के लजीज व्यंजन परोसे गए। इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लोगों ने आपसी भाईचारे तथा समाज में अमन चैन कायम रखने की दुआ भी मांगी।
श्री भगत ने कहा कि इफ्तार पार्टी में विभिन्न समुदायों के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे का नायाब परिचय दिया। इफ्तार पार्टी में शामिल अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि रमजान के महीने में रोजा के जरिए इंसान के दिल में परहेजगारी पैदा होता है और जिस व्यक्ति को तकवे की दौलत मिल जाती है वो बुराइयों व गलत बातों से बचने में सफल हो जाता है और बताया कि दावत-ए-इफ्तार के जरिए आपसी भाईचारा व सद्भाव का संदेश जाता है ।
मौके पर गौरीशंकर भगत, रामटहल भगत, पन्ना धनराज, चंदन राम, पप्पू मुखिया, मो इरफान आदि थे ।