मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला योजना से संबंधित बैठक

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज आकांक्षी जिला योजना से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई। बैठक में आकांक्षी जिला फेलो अन्नू तिवारी और जय राठौड़ द्वारा शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, आई सी डी एस एवं बैंकों द्वारा 2019 में किये गए कार्यो कीविस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि नीति आयोग के पोर्टल पर आकांक्षी जिले में होने वाले प्रगति की रिपार्ट हर माह अपलोड की जाती है। जिलाधिकारी ने विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए इसमे अपेक्षित सुधार के निर्देश दिया। साथ ही डीएम द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य,कृषि तथा आई सी डी इस के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

मालूम हो कि इस माह आकांक्षी जिला परियोजना में नीति आयोग द्वारा चयनित 115 जिले में मुजफ्फरपुर 16 वे स्थान पर रहा। बैठक में पिछले 6 महीनों की प्रगति तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ जून माह की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। आकांक्षी जिला के तहत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, वितीय समावेशन, कौशल विभाग एवं आधारभूत संरचना आदि के क्षेत्र में अपेक्षित विकासः को प्राथमिकता दी गई है।

बैठक में उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा के साथ सभी विभागो के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School