दुबई में माया विद्या निकेतन के विशाल ने शतरंज प्रतियोगिता में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा ♦ कॉमन वेल्थ में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व ♦ छोटे कद पतली काया के विशाल की ऊंची उड़ान ♦ शतरंज में अंतराष्ट्रीय फलक पर किया भारत का प्रतिनिधित्व ♦ सामान्य परिवार से आने वाले विशाल का सपना कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया गोल्ड ♦ गोल्ड मैडल जीत कर लौटे विशाल का विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत

उप संपादक