मधेपुरा/बिहार : 77वां गणतंत्र दिवस जिले भर में पूरे उत्साह एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिले के तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और संस्थानों में देशभक्ति के जज्बे के साथ तिरंगे को सलामी दी गई, इस अवसर जिले के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बीएन मंडल स्टेडियम में हुआ।

जहां बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज राष्ट्र अपना 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मना रहा है। इस अवसर पर बीएन मंडल स्टेडियम में झंडोत्तोलन करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने जिले के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि मधेपुरा बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, भूपेंद्र नारायण मंडल, शिव नंदन प्रसाद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद वाजा साह एवं शहीद चूल्हाय यादव जैसे देशभक्त एवं महापुरुषों की कर्मभूमि रही है।

परेड कमांडर नूरुल हक ने की परेड की अगुवाई
झंडोत्तोलन से पूर्व प्रभारी मंत्री लेशी सिंह द्वारा दिव्यांगजनों के बैट्री चलित रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा परेड सलामी दी गई। परेड की अगुवाई परेड कमांडर 68वीं बैच के बिहार पुलिस सेवा अधिकारी नूरुल हक ने किया।

समारोह में प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी कृष्णकांत यादव के चरण स्पर्श कर उन्हें नमन किया व सम्मानित किया। साथ ही सुबह-सुबह जिला मुख्यालय की सड़कों पर निकाली गई प्रभात फेरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संचालक को प्रभारी मंत्री लेशी सिंह के हाथों प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलाव प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के चेक भी प्रदान किया। वहीं झंडोत्तोलन के बाद स्टेडियम परिसर में विभिन्न विभाग के द्वारा झाँकियाँ भी निकाली गई।

विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थानों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन

जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थानों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे, समाहरणालय परिसर में डीएम अभिषेक रंजन, डीआरडीए परिसर में डीडीसी अनिल बसाक, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ संतोष कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती एवं जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा डाआरसीसी कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, महादलित टोला एवं पुलिस केंद्र सिंहेश्वर में झंडोत्तोलन किया गया।

