मधेपुरा/बिहार : चार जनवरी को मधेपुरा कौशल्या नगर वार्ड नं0-02 में दो पक्षों के बीच रास्ता को लेकर आपस में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की एक महिला 21 वर्षीय गुंजन कुमारी पति आदित्य राज को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जख्मी गुंजन कुमारी का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपूर्द कर दिया गया था।
इस संबंध में मृतिका (गुंजन कुमारी) के पति आदित्य राज के फर्दबयान के आधार पर चार नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध मधेपुरा सदर थाना में धारा-103 (1)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मोकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी विशलेषण एवं मानवीय सूचना के आधार पर अभियुक्तों के घर एवं छुपने की ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी। पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण आज घटना के मुख्य आरोपी प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजेश यादव पिता-धीरेन यादव ने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया। पुलिस का कहना है कि शेष अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।

