मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केपी कॉलेज के संस्थापक सह संविधान सभा के सदस्य रहे स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव की 124वीं जयंती रविवार को महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय पहुंचे अतिथियों, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने स्वर्गीय कमलेश्वरी बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित जयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अनंत प्रसाद यादव, डॉ. आरकेपी रमण, प्रो. डॉ. वीणा कुमारी, पूर्व प्रो. शब्बीर अहमद एवं प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव जैसे व्यक्तित्व समाज में विरले ही होते हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझते हुए पिछड़े कोसी क्षेत्र में उच्च शिक्षा की अलख जगाई और केपी कॉलेज की स्थापना कर समाज को नई दिशा दी। संविधान सभा के सदस्य के रूप में भी उन्होंने देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
वहीं पूर्व कुलपति प्रो. अनंत प्रसाद यादव, डॉ. आरकेपी रमण सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि सामाजिक उत्थान और शिक्षा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता कमलेश्वरी बाबू की पहचान थी। उनके विचार, कृतित्व और योगदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर मंच से कौशिक चिंतन पुस्तक का विमोचन भी किया गया। बताया गया कि पुस्तक में स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव के जीवन, विचारों एवं सामाजिक योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम में कमलेश्वरी प्रसाद यादव के पौत्र आनंद कुमार, पौत्री डॉ. आशा यादव, बीएनएमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार, बीएनएमवी के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, एचएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जवाहर पासवान, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष राजीव कुमार मल्लिक, महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

